#MNN@24X7 बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट (BIPARD), बोधगया में रविवार को बिहार के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों के लिए एक नयी तकनीकी,कायापलट एवं खरीददारी विषय पर एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रतिभागियों का स्वागत और उद्घाटन उप निदेशक मंजूषा चंद्रा ने किया। अभ्युदय, वरिष्ठ सहायक निदेशक, आर्य गौतम, सहायक निदेशक, उपेन्द्र श्रीवास्तव, सलाहकार ने मेटामोर्फोसिस एण्ड प्रोक्योरमेंट विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इसका उद्घाटन 02 अक्टूबर, 2022 को हुआ था और एक वर्ष के भीतर BIPARD ने 287 कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

उन्होंने कहा कि हम अपने आंतरिक संसाधनों की मदद से आउटसोर्सिंग के माध्यम से सब कुछ कर रहे हैं। बिपार्ड में मात्र छह नियमित कर्मचारी कार्यरत हैं। बाकी आउटसोर्सिंग है। उन्होंने विभिन्न संस्थानों द्वारा हस्ताक्षरित एमओयू के बारे में विस्तार से बताया। कर्नल कोमेश कुमार, रजिस्ट्रार, मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय, डॉ.हबीबुर रहमान, नालंदा खुला विश्वविद्यालय, डॉ.घनश्याम राय, रजिस्ट्रार, पूर्णिया विश्वविद्यालय, डॉ.अजय कुमार पंडित, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, प्रो.मिहिर कुमार ठाकुर, बीएनमंडल, मगध विश्वविद्यालय, डॉ समीर शर्मा, जेपीयू के प्रो.रंजीत कुमार, केएसडीएसयू के डॉ.दीनानाथ साह, आर्यभट्ट विवि के डॉ.राजीव रंजन, पाटलिपुत्र की डॉ.शालिनी, पटना विवि के डॉ.खगेंद्र कुमार मौजूद थे।

समापन समारोह में सभी कुलसचिवों ने उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अपने अपने अनुभव सुनाये। समापन के बाद उपनिदेशक सुश्री मंजूषा चंद्रा द्वारा सभी कुलसचिवों को महात्मा बुद्ध की प्रतिमा एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया।