#MNN@24X7 दरभंगा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को निजी कार्यक्रम के तहत दरभंगा पहुंचे। जहां उन्होंने जदयू के पूर्व विधान परिषद सदस्य स्व. डॉ विनोद कुमार चौधरी के शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर स्व. विनोद कुमार चौधरी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया। मुख्यमंत्री दिन के 4 बजकर 18 मिनट पर स्व. विनोद चौधरी के आवास पर पहुंचे। जहां उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

वही स्व. विनोद चौधरी के छोटे भाई सह बेनीपुर के जदयू विधायक विनय चौधरी ने कहा कि हमारे बड़े भाई स्वर्गीय विनोद चौधरी देहांत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शोक व्यक्त करने आए थे। इस अवसर पर उन्होंने दिवंगत नेता उमाकांत चौधरी को याद करते हुए अपने साथ किए गए कामों के संबंध में चर्चा किए। वही उन्होंने कहा कि उमा बाबू से 1994 से 2005 तक साथ में काम किए। कभी यह एहसास नहीं हुआ कि वे उन्हें कितना मानते थे। उन्होंने कहा की इस परिवार के साथ जब कभी भी कोई घटना घटती है। तो ऐसा लगता है उनके परिवार में यह घटना घटी है।

वही विनय चौधरी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमारे पिताजी स्व. उमा बाबू को याद करते हुए कहा की सन 1994 से लेकर 2005 तक प्रारंभिक संघर्ष के दौरान हम उमा बाबू के साथ यही रहते थे। उनके साथ काफी स्नेह एवं सम्मान मिलता था। आज तक उस समय को भुला नहीं हूं। इस मौके पर बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी,पीएचडी मंत्री ललित कुमार यादव, कुशेश्वरस्थान विधायक अमन भूषण हजारी, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी, मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन डॉ एजाज अहमद, हायाघाट के विधायक रामचंद्र प्रसाद सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।