#MNN@24X7 दरभंगा, बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना के द्वारा दिनांक 01.07.2024 से तीन नए आपराधिक कानून होंगे। इस कानून के क्रियान्वयन हेतु बिहार राज्य के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाना है।

इस प्रशिक्षण में पीoटीoसीo उतीर्ण पुलिसकर्मी से पुलिस अधीक्षक स्तर तक के पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना द्वारा यह प्रशिक्षण तीन सत्र (पहला सत्र 10/12.06.2024, दूसरा सत्र 13/15.06.2024, तीसरा सत्र 18/20.06.2024) में निर्धारित किया गया है जिसके आलोक में दरभंगा जिला में प्रथम सत्र का दूसरे दिन का प्रशिक्षण आज दिनांक 11.06.24 को बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना से विभिन्न विशेषज्ञों के द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से विभिन्न विषयों क्रमशः Forensics -Crime Scene Management-I &II/परीक्षा के लिए फिंगरप्रिंट का संकलन एवं अग्रसारण/Criminal procedure Identification Act 2022 and NAFIS/अपराध घटनास्थल की फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी एवं गवाहों का रिकॉर्डिंग/CCTNS एवं ICJS का अनुसंधान में उपयोग / पुलिस आदेश संख्या 324/23 /पुलिस आदेश संख्या 325 /23 का प्रशिक्षण प्रेक्षा गृह, दरभंगा में दिया जा रहा है।