मतदाता जागरूकता रैली, संगोष्ठी एवं संकल्प अभियान का किया गया आयोजन।
#MNN@24X7 दरभंगा, लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन आदेशानुसार दरभंगा जिला के सिंहवाड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत बनौली पंचायत* में, हायाघाट प्रखण्ड अन्तर्गत मिर्जापुर पंचायत में तथा बिरौल प्रखण्ड के साहो पंचायत में जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत जागरूकता रैली, संगोष्ठी एवं संकल्प अभियान का आयोजन किया गया।
जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत मेहँदी प्रतियोगिता, जागरूकता रैली एवं संकल्प सभा का आयोजन कर स्थानीय मतदाताओं को सत् प्रतिशत मतदान के लिए जगाया गया।
जागरूकता रैली के दौरान जीविका दीदी द्वारा नारा लगाया गया कि – जीविका दीदियाँ करें पुकार-अबकी बार शत-प्रतिशत मतदान, वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम जैसे नारों के साथ आम-मतदाताओ को जागरूक किया गया।
उन्होंने उक्त अवसर पर लोक सभा चुनाव में मतदान करने हेतु प्रेरित किया, दीदियों ने सभी उपस्थित मतदाताओं को बताया कि आपका एक-एक मत कीमती है,इसे बर्बाद नही होने दें।
हम भारत की नारी की मतदान में है पूरी भागीदारी।
उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों जीविका दीदियों की सक्रिय भागीदारी रही।