#MNN@24X7 दरभंगा, 30 जून, जल संसाधन व सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री, बिहार सरकार संजय कुमार झा अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के दौरानआज दरभंगा जिले में मनीगाछी प्रखण्ड के नेहरा ग्राम में श्रीरामपुर वितरणी (लंबाई 8 KM) के पुनर्स्थापन कार्य का निरीक्षण किया।

उल्लेखनीय है कि योजना का कार्य पूर्णता की ओर है। इस योजना से बेनीपुर और मनीगाछी प्रखण्ड के दर्जनों गांवों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।

उक्त अवसर पर उन्होंने जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को दरभंगा जिले में नहरी सिंचाई के विस्तार के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिये।

तत्पश्चात मंत्री महोदय ने बेनीपुर प्रखण्ड के तरौनी ग्राम में सकरी शाखा नहर का बिंदु दूरी 140.00 के पास स्थल निरीक्षण किया तथा जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि सकरी शाखा नहर और श्रीरामपुर वितरणी के कुल करीब 16 किमी लंबाई में पुनर्स्थापन से दरभंगा और मधुबनी जिले के बड़े इलाके में नहर के जरिये सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। स्थल निरीक्षण के दौरान बेनीपुर के विधायक विनय कुमार चौधरी भी मौजूद थे।