#MNN@24X7 आज 7 जून को स्थानीय जिला अतिथि गृह दरभंगा मे जातीय जनगणना, महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग, किसानों की आय दुगुनी करने, उन्माद-उत्पात की राजनीति पर रोक, दलित-गरीबों की आवास एवं खाद्यान्न योजना बंद करने की साजिश, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जैसे प्रमुख सवालों को लेकर, महागठबंधन के सातों दल जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई (ML),सीपीएम, सीपीआई और जीतनराम मांझी की पार्टी HAM की संयुक्त बैठक संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव संचालन जदयू जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल तथा धन्यवाद ज्ञापन कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने किया।

बैठक में सवों ने उड़ीसा में घटित रेल दुर्घटना में मृतक के आत्मा को शांति को लिए दो मिनट का मौन धारण किया।साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 15 जून को जिला मुख्यालय पर होने जा रहे महागठबंधन के सभी दल कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए अतिथि गृह पर एकत्रित होकर 9 जून को 10 बजे बहादुरपुर,12 बजे हायाघाट,1 बजे बहेड़ी, 3 बजे बेनीपुर, 4 बजे बिरौल,5 बजे कुशेश्वर स्थान पूर्वी।10 जून को 11 बजे पूर्वाहन घनश्यामपुर,1बजे अलीनगर 3 बजे तारडीह, 4 बजे मनीगाछी 5 बजे सदर ,वही 11जून को 10 बजे हनुमाननगर 12बजे सिंघाड़ा 2 बजे जाले 4 बजे केवटी मे संयुक्त बैठक करेंगे।

बैठक मेँ राजद महिला जिलाध्यक्ष यास्मिन खारुन,अमरेश यादव,जदयू जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल,कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी,सीपीआई के नारायण जी जा,सीपीएम के श्याम भारती,माले जिलाध्यक्ष वैद्दनाथ यादव,हम के जिलाध्य मनोज सदाय,ज्योति देवी आदि ने भाग लिया।