#MNN@24X7 उजियारपुर, भाकपा माले ने आज राज्यव्यापी संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ जन सन्कल्प पदयात्रा कार्य क्रम के तहत कर्पूरी ठाकुर जयन्ती से महात्मा गाँधी जी के शहादत दिवस तक आज विरनामा तुला पन्चायत में पदयात्रा महावीर पोद्दार के नेतृत्व में निकाला।
इस अवसर पर उच्च विद्यालय चौक पर पदयात्रा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने भाजपा आर एस एस का शासन चरम कारपोरेट लूट और आतंक व दमन का स्थाई शासन साबित हो गया।
उन्होंने कहा कि हमारा सम्विधान हमारी आजादी के आंदोलन की उपज है जिसे अहंकारी केन्द्रीय सरकार खत्म कर देना चाहती है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी महात्मा गाँधी के नेतृत्व में लङी गई आजादी की लड़ाई का परिणाम है। आज देश का दुर्भाग्य है कि महात्मा गांधी का हत्यारा देश का शासन व्यवस्था सम्भाले हुए हैं। उन्होंने ऐलान किया कि 30 जनवरी को अन्गार घाट चौक पर महात्मा गाँधी का शहादत दिवस मनाया जायेगा।
पदयात्रा में प्रखंड कमिटी सदस्य समीम मन्सूरी, तननजय प्रकाश, के आलावे हरिकान्त गिरि, मो सलाम, जागेश्वर राय, मनटून राय, कारी सहनी, मो मुस्तफा,राजा बाबू,, नक्षत्र सहनी, विष्णुदेव साह, मो नईम, दिलीप राय सहित अन्य लोग शामिल थे।