कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के 20 एनएसएस. स्वयंसेवकों (छात्र -छात्राओं ) ने सीनेट की बैठक के सफल संचालन में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा। विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम-समन्वयक डॉ सुधीर कुमार झा एवं कार्यक्रम-पदाधिकारी, पचाढ़ी डॉ. त्रिलोक झा ने किया मार्गदर्शन ।

स्वयंसेवकों में गुंजन,कल्पना कुमारी,शुभांगी प्रिया ,रजनी कुमारी,रूची कुमारी,सोनी कुमारी,जूही कुमारी,सीता कुमारी,कुमारी नीतु ,रानी कुमारी,काजल कुमारी,चंदन कुमार ठाकुर,प्रवेश कुमार,हीरा लाल सिंह,सुनील कुमार,केशव कुमार पोद्दार,जय शंकर मुखिया,सौरभ कुमार,अंशु कुमार,पंकज कुमार,प्रदीप कुमार पाण्डेय एवं राजकुमार तिवारी उपस्थित हुए।

कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय, कार्यक्रम-समन्वयक डॉ.सुधीर कुमार झा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. त्रिलोक झा, डॉ.रामसेवक झा उपस्थित सभी पदाधिकारी , कर्मचारी तथा‌ सभी स्वयंसेवकों ने *वन्दे मातरम्, जयतु संस्कृतं जयतु भारतम्* से माननीय कुलाधिपति के आगमन एवं प्रस्थान के समय पर उद्घघोष कर स्वागत एवं विदाई दी । जिसे देखकर माननीय कुलाधिपति श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं उनके निजी सचिव प्रीतेश देसाई हुए गदगद।