#MNN@24X7 लनामिवि दरभंगा, मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं व शोधार्थी नित्य नये-नये आयाम रच रहा है। इस कड़ी में अब भूगोल विषय के शोधार्थी सोनू कुमार दास का नाम जुड़ गया है। एसोसिएशन ऑफ जियोग्राफर ऑफ बिहार-झारखंड के 24 वें वार्षिक सम्मेलन सह सेमिनार/संगोष्ठी का आयोजन 04-06 नवंबर 2023 को राँची विश्वविद्यालय, राँची के भूगोल विभाग में किया गया। इस सम्मेलन सह संगोष्ठी में विभिन्न राज्यों के शोधार्थियों एवं प्राध्यापकों ने भाग लिया।

इस सम्मेलन में प्रतिवर्ष प्रो. आर. गॉन्तिया यंग ज्योग्रफर अवार्ड का आयोजन किया जाता है, जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल व पंजाब के विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोधार्थी एवं प्राध्यापक ने इस अवार्ड प्रतियोगिता में भाग लिया । प्रो. आर. गॉन्तिया यंग ज्योग्रफर अवार्ड प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर भूगोल विभाग, मिथिला विश्वविद्यालय में नामांकित शोधार्थी सोनू कुमार दास ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मिथिला विश्वविद्यालय का परचम लहराया है।

सोनू कुमार दास ने अपनी इस सफलता का श्रेय डॉ. मनुराज शर्मा के कुशल मार्गदर्शन-नेतृत्व (सहायक प्रध्यापक, वि.वि. भूगोल विभाग, एल. एन. एम. यू. दरभंगा) एवं भूगोल विभाग के अन्य सभी शिक्षकों के आशीर्वाद को दिया है। सोनू कुमार दास ने इस अवार्ड प्रतियोगता में अपना शोध पत्र जिसका शीर्षक “उत्तर बिहार के मधुबनी जिला में आद्रभूमि परिवर्तन का भू-स्थानिक विश्लेषण (1975-2022)” को प्रस्तुत किया था।

सोनू मधुबनी जिला के बिस्फी प्रखंड के सोहाँस गाँव के पुलकित दास के पुत्र हैं जो स्थानीय महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय दरभंगा के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्ण कांत मिश्र के पर्यवेक्षण में बिहार के मधुबनी जिला में आर्द्रभूमि के ह्रास का पर्यावरणीय प्रभाव: एक भौगोलिक अध्ययन विषय पर पैट:- 2020 बैच में पी-एच.डी. कर रहे हैं।