जीआईएस एवं रिमोट सेंसिंग लैब के प्रारंभ होने से शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को होगा काफी लाभ- डा मनुराज।

#MNN@24X7 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के नवनिर्मित एडवांस रिसर्च सेंटर में स्थापित जीआईएस एवं रिमोट सेंसिंग लैब में ऑनलाइन माध्यम से तीन दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें विश्वविद्यालय भूगोल विभागाध्यक्ष डा संतोष कुमार, कार्यक्रम समन्वयक डा मनुराज शर्मा, विभागीय शिक्षक- डा अनुरंजन, डा रश्मि शिखा तथा डा संजय कुमार के साथ ही शोधार्थी सुकेशी प्रिया तथा सोनू कुमार आदि उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में इस्री संस्था के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आरक जीआईएस प्रो के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। समन्वयक मनुराज शर्मा ने बताया कि इस लैब से शिक्षकों, शोधार्थियों तथा विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा।

Web development Darbhanga