#MNN@24X7 दरभंगा, संस्कृत विश्वविद्यालय में शिक्षा शास्त्र सत्र 2022-24 के प्रथम वर्ष एवं सत्र 2020-22 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा गुरुवार से शुरु हो गयी। परीक्षा नौ जुलाई तक चलेगी। दोनों पालियों में जारी परीक्षा का केंद्र मख्यालय के बहुउद्देशीय भवन को बनाया गया है। प्रथम पाली 10 बजे से एक बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर दो से पांच बजे की रही।

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि पहली पाली में कुलपति डॉ शशिनाथ झा ने परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण भी किया।कुछ दिशा निर्देश के साथ व्यवस्था पर कुलपति ने सन्तोष जताया। उधर,परीक्षा नियंत्रक डॉ शैलेन्द्र मोहन झा के अनुसार, दोनों सत्रों में कुल 131 छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं।

वहीं, प्रोवीसी डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने पहले ही कह दिया है कि कदाचार मुक्त होनेवाली इस परीक्षा में अगर कोई छात्र परीक्षा का बहिष्कार या फिर नियम के विपरीत कार्य करता है तो उसकी दोबारा परीक्षा नहीं ली जायेगी।