रामभद्रपुर भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक पंचायत भवन पर हुई सम्पन्न।

#MNN@24X7 बहादुरपुर 12मार्च, भाकपा माले पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओ की बैठक मो.ताहिर हरि पासवान की अध्यक्षता में 12 मार्च को हुई सम्पन्न। बैठक से निर्णय लिया गया।

वहीं बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले बहादुरपुर प्रखंड सचिव बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि 21 मार्च को पंचायत भवन श्रीदिलपुर से सरकारी कार्यों का संचालन करने के लिए डीएम, डीडीसी, बीडीओ को ज्ञापन सौंपा जाएगा।विकास, स्वास्थ्य ,रोजगार, शिक्षा व जल जमाव पंचायत सरकार भवन के सवाल पर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष होगा जनप्रदर्शन।

बैठक में शामिल हुए श्याम झा दिलीप राम । भाकपा माले बहादुरपुर सचिव बिनोद कुमार सिंह।

Web development Darbhanga