#MNN@24X7 पूर्वी चंपारण। बिहार समेत देश ही नहीं विदेशों के कई जगहों पर चार दिवसीय नहाय-खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत हो गयी है। वहीँ मोतिहारी के मिश्रौलिया पंचायत के सखवा दह में छठ पूजा से पहले ही मातम पसर गया है। जहाँ खराई काटने के दौरान पैर फिसलने से पोखर के गड्डे में भरे पानी में दो बच्चे डूब गए। जिससे दोनों बच्चे की मौत हो गयी है। सूचना मिलते ही परिवार सहित पुते गांव में कोहराम मच गया है। इस घटना की सूचना मुखिया ने अधिकारियों को दी। जिसके बाद सीओ और गोबिंदगंज थाना पुलिस गाँव में पहुंची। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

घटना गोबिंदगंज थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया पंचायत के सखवा दह की बताई जा रही है। पंचायत के मुखिया देशबंधु सिंह की सूचना पर अरेराज सीओ पवन कुमार झा व गोबिंदगंज थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल पर पूर्व मुखिया चंदेश्वर सिंह, सरपंच संजय सिंह सहित सैकड़ों लोग पहुचकर परिवार को ढांढस देने में जुटे है। फिलहाल मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।