भाकपा-माले के बैनर तले राज्यव्यापी संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ जन संकल्प यात्रा के तहत फाजिलपुर से मदरसा चौक तक निकली पदयात्रा।

पदयात्रा में शामिल कार्यकर्ता 2024 में भाजपा को सत्ता से हटाकर संविधान, लोकतंत्र बचाने का लिया संकल्प।

गांधी शहादत दिवस पर 30 जनवरी को 11-30 बजे से पदयात्रा ताजपुर फलमंडी से शुरू होकर नीमचौक स्थित गांधी प्रतिमा पर समापन- सुरेंद्र।

#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 29 जनवरी भाकपा माले के राज्यव्यापी संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ जन संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को प्रखंड के फाजिलपुर से मदरसा चौक तक आरवाईए जिलाध्यक्ष आसिफ होदा, माले नेता मो० एजाज़, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता के नेतृत्व में पदयात्रा निकाला गया। पदयात्रा के दौरान कार्यकर्ता पर्चा वितरण करते रहे। केंद्र सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ नारे लगाते रहे।

मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेताओं ने कहा कि चुनाव पूर्व भाजपा ने महंगाई कम करने, कालाधन वापस लाने, भ्रष्टाचार रोकने, 2023 तक सभी को पक्का मकान देने, दो करोड़ नौजवानों को प्रति वर्ष नौकरी देने आदि लोकलुभावने वादे किये थे लेकिन सत्ता मिलते ही जनता के साथ वादाखिलाफी कर बैठी। मोदी सरकार देश में नरफत और विभाजन की राजनीति कर रही है। इससे संविधान, लोकतंत्र एवं धर्मनिरपेक्षता खत्म किया जा रहा है। दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला तेज कर दिया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली, पानी, सड़क और महंगाई के सवाल पर मोदी सरकार बात करने से भाग रही है। मोदी सरकार नौजवानों को रोजगार देने के बजाय हिन्दू-मुस्लिम के बीच झगड़ा करवा कर और समाजिक सौहार्द बिगाड़कर 2024 के लोकसभा चुनाव जीतना चाहती है जिसे भाकपा माले सफल होने नहीं देगी।

इस मौके पर आरवाईए मो० चांद, साहीद होदा, मो० सोनू, आसिफ नुरैन, अब्दुल रहमान, मो० ओसैद, फरहादुल होदा, मो० सुफैद, फैजानुल होदा, मो० नौशाद, मो० सलमान, मो० सरफराज, सरवर वसीम, मो० नाज, मो० सागीर आदि उपस्थित थे।