#MNN@24X7 समस्तीपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर बेला पंचायत के निवासी व राजद प्रखंड सचिव रामविलास राय के निधन पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने गहरा दुख व्यक्त किया है। आज शाम उनके आवास पर जाकर परिजनों से मिल कर उन्होंने सांत्वना दिया।

उन्होंने कहा कि रामविलास जी ने अपने जीवन का अधिकांश समय राजद के संगठन को मजबूती प्रदान करने तथा गरीबो व जरूरतमंदो की सेवा में व्यतीत किया। वे बेहद मिलनसार व नेक दिल इंसान थे। उनका निधन प्रखंड राजद के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी निधन की खबर सुन कर वे बेहद मर्माहित है।

उन्होंने कहा कि एक प्रखर समाजसेवी, ओजस्वी वक्ता तथा लोकप्रिय राजद नेता के रूप में रामविलास जी सदैव याद किये जाते रहेंगे।

मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला राजद सचिव राकेश यादव, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रोफेसर रजनीश कुशवाहा, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोo परवेज आलम, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, राजद नेता सुरेश राय, अरविन्द राय, राकेश कुशवाहा, ज्योतिष महतो तथा रंजीत कुमार रम्भू आदि मौजूद थे।

Web development Darbhanga