#MNN@24X7 पटना। आर्थिक अपराध इकाई बिहार ने तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले का भ्रामक वीडियो बनाकर वायरल करने के केस में दो आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट हासिल कर लिया है। इनमें से एक, यूट्यूबर मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई को वित्तीय अनियमितता के भी प्रमाण मिले हैं। इसके मद्देनजर तीन बैंकों के उसके चार खातों को फ्रीज किया गया है। इन खातों में 42.11 लाख रुपये हैं और निकासी रोक दी गई है।

इसके साथ ही पटना नगर निगम के आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि ढूढ़कर उसके सारे प्रचार होर्डिंग्स-बोर्ड को तत्काल हटा दिया जाए। तमिलनाडु में मजदूरी कर रहे बिहारियों के साथ हुए मारपीट और उनसे जुड़े भ्रामक वीडियो को प्रकाशित करने के मामले में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने आरोपी मनीष कश्यप और युवराज सिंह राजपूत के खिलाफ लगातार घेराबंदी कर रही है। EOU ने इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए वारंट लेकर खोजनी शुरू कर दी है।EOU के अनुसार मनीष कश्यप और युवराज सिंह राजपूत की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। यह टीम बिहार के साथ साथ अन्य राज्यों में भी दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करेगी।

Web development Darbhanga