#MNN@24X7 अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलगीढ़़ से एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में देर रात सफेद साड़ी में शाल ओढ़े महिला दिखाई दे रही है। महिला चंद कदम चलती है और फिर गायब हो जाती है। वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि सीसीटीवी में भूत कैद हुआ है।लोगों में डर बना हुआ है।

वायरल वीडियो में अंधेरी रात में सुनसान गली में सिर्फ एक घर के बाहर लाइट जल रही है और हर तरफ अंधेरा है।अचानक सफेद साड़ी में लगभग 27 सेकंड तक महिला आती है और फिर धीरे-धीरे गली से बाहर निकलकर गायब जाती है।स्थानीय लोग इसे भूत मान रहे हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

वायरल वीडियो अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के न्यू राजेंद्र नगर का बताया जा रहा है।इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। मैथिली न्यूज नेटवर्क इस तरह के वीडियो या भूत के दावे की पुष्टि नहीं करता है।ऐसा संभव है किसी ने रील बनाई हो या सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गई हो।

(सौ स्वराज सवेरा)

Web development Darbhanga