#MNN@24X7 समस्तीपुर, आज दिनांक -19.08.23 को समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर निजामत स्थित “दिनेश भवन ” परिसर में रेलवे ट्रेड यूनियन के नेता-सह -समाजसेवी स्वर्गीय जंगबहादुर रायजी की “16 वी पुण्य-तिथि ” पर उन्हें याद किया गया और “श्रद्धांजलि सभा ” आयोजित कर उन्हें नमन किया गया।

उनकी स्मृति में गरीब व जरूरतमंद छात्रों के लिए ￰महावती मेमोरियल पुस्तकालय का उद्घाटन डाo युगेश्वर यादव, राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, शिक्षाविद रामाशीष यादव, ईo पंकज कुमार, समाजसेवी जगदीश राय तथा रामविनोद पासवान ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता-अवकाशप्राप्त शिक्षक रामाशीष राय, संचालन- जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार , विषय प्रवेश -ईo पंकज कुमार तथा धन्यवाद् ज्ञापन- प्रोफेसर डाo दिनेश्वर राय ने की। मौके पर अपने उद्द्गार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा की स्वर्गीय जँग बहादुर रायजी ने सदैव समाज के उत्थान और रेल कर्मचारियों के कल्याण के लिए काम किया था। वर्ष 1974 के ऐतिहासिक रेल हड़ताल में अपनी सक्रिय भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। आंदोलन के समय 1974 में लगभग डेढ़ साल तक उन्हें जेल में गुजरना पड़ा। वो एक महान समाजसेवी और क्रान्तिकारी रेल ट्रेड यूनियन के नेता के रूप में सदैव याद किए जाते रहेंगे।

मौके पर डाo युगेश्वर यादव, राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, शिक्षाविद रामाशीष यादव, पूर्व जिला पार्षद रमेश राय, डाo दिनेश्वर यादव, ईo पंकज कुमार, ईo राजेश कुमार, समाजसेवी जगदीश राय, रामविनोद पासवान, रामाश्रय राय, जयलाल राय, अधिवक्ता मोo शाहिद हुसैन,प्रमोद कुमार कंठ, करमचंद कुमार, रंजीत कुमार रम्भू, मनोज कुमार राय, नीतीश कुमार, जितेन्द्र कुमार, रवि रंजन कुमार तथा अमित कुमार आदि मौजूद थे।