रेलवे में 5692 पदों पर निकली बहाली में ALP/ Technician के साथ अन्याय क्यों रेल मंत्री जवाब दो।

प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार के वादे का क्या हुआ मोदी सरकार जवाब दो।

10 सालों कुल रिक्त पदों पर बहाली क्यों नहीं नरेंद्र मोदी जवाब दो- आर वाई ए।

#MNN@24X7 दरभंगा,रेलवे मंत्रालय द्वारा हाल ही में 5692 पदों निकाली गई बहाली में ALP/Technician के साथ अन्याय, 2 करोड़ प्रति वर्ष रोजगार के बदले 10 वर्ष में मुठ्ठी भर पदों पर निकाली गई भर्ती, रोजगार के सवाल पर आन्दोलन कर रहे अभ्यथियों पर बर्बरतापूर्ण दमन के सवाल पर आज दरभंगा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के द्वारा इंकलाबी नौजवान सभा (आर वाई ए) के बैनर तले आयकर चौक से रेडियो स्टेशन होते हुए दरभंगा जंक्शन तक सांकेतिक प्रतिवाद मार्च निकाला गया।

प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व आर वाई ए राज्य परिषद सदस्य राजू कर्ण ने किया।मार्च मे अभ्यर्थियों के द्वारा रेलवे में रिक्त पदों से कम पद पर बहाली क्यों रेलमंत्री जवाब दो!रेलवे में 5692 पदों पर निकली बहाली में ALP/Technician के साथ अन्याय क्यों रेल मंत्री जवाब दो!,प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार के वादे का क्या हुआ मोदी सरकार जवाब दो!,10 सालों कुल रिक्त पदों पर बहाली क्यों नहीं नरेंद्र मोदी जवाब दो, जैसे आक्रोषपूर्ण नारा लगा रहे थे।

दरभंगा स्टेशन पर विकाश झा की अध्यक्षता व दीपक कुमार के संचालन मे सभा हुई।

सभा को संबोधित करते हुए आर वाई ए नेता राजू कर्ण ने कहा की 2 करोड़ प्रति वर्ष नौकरी का वादा करने वाली मोदी सरकार ने देश मे सबसे ज्यादे प्रति वर्ष नौकरी देने वाली रेलवे को बेच रही है।लगातार रिक्त सीटों को खत्म किया जा रहा है और नौकरी की मांग करने वाले नौजवानों पर मुकदमा कर रही है और जेल मे डाल कर डराने का काम कर रही है। नौजवान डरने वाला नही है रोजगार के सवाल आन्दोलन तेज होगा।

संबोधित करते हुए रेलवे अभ्यर्थी राकेश, विकास, दीपक ने कहा की केन्द्र की मोदी सरकार ने रेलवे मे 5692 पदों पर बहाली निकाली लेकिन ए एल पी/टेक्नीशियन के पदों की तैयारी करने वाले लाखो नौजवानों के लिए रिक्त सीट के बाबजुद कोई भर्ती नहीं दी गई जिसे हम अभ्यर्थी बर्दाश्त नहीं करेगा और आंदोलन तेज करेगी।

कार्यक्रम मे सुमित कुमार पांडे, दिलीप कुमार, नीतीश कुमार, अजीत यादव, राहुल कुमार, प्रकाश पासवान, नवल कुमार यादव सहित दर्जनों नौजवान शामिल थे।