#MNN@24X7 दरभंगा, 27 जनवरी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्थापित लीगल लिट्रेसी क्लब के सदस्य छात्र/छात्राओं के बीच “संविधान की महत्ता” विषय पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
    
उक्त जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने कहा कि संविधान हमारे देश का मार्गदर्शक है।
 
यह देश का सर्वोच्च कानून भी है, इसमें दिए गए मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य ऐसे प्रावधान हैं जिसकी जानकारी हर किसी को होनी चाहिए। बच्चों को शुरू से हीं संविधान के प्रति आस्था जगाने के लिए उन्हें संविधान के महत्व का ज्ञान जरूरी है।
  
उन्होंने बताया कि मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय में पैनल अधिवक्ता अजय कुमार साहू एवं पीएलवी बिरेंद्र कुमार आनंद तथा ओंकार हाईस्कूल बिरौल में पैनल अधिवक्ता शंकर जी झा एवं पीएलवी अशोक राम ने कार्यक्रम का आयोजन किया।