किसानों की बैठक में लिया गया निर्णय।

#MNN@24X7 ताजपुर,12 अगस्त, नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड-26 में अखिल भारतीय किसान महासभा से जुड़े किसानों की बैठक शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें खेती- किसानी में होने वाली समस्याओं का निदान हेतु विभिन्न मांगों से संबंधित स्मारपत्र रविवार को समस्तीपुर समाहरणालय में आ रही बिहार विधानसभा के कृषि उद्योग विकास समिति के अध्यक्ष सुदामा प्रसाद को सौंपने का निर्णय लिया गया।

किसान रवींद्र प्रसाद सिंह, मोतीलाल सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, महावीर सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, ललन दास, विजय कुमार, अनील सिंह, कैलाश सिंह, विष्णुदेव कुमार, मकसुदन सिंह, रंजीत कुमार आदि ने बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किया।

मोतीपुर सब्जी मंडी के आसपास सब्जी रखने हेतु कोल्ड स्टोरेज बनाने, मशाला समेत कृषि आधारितउद्योग लगाने, कृषि फीडर को विकसित कर किसानों के खेत तक विधुत पहुंचाने, किसानों के फसल पर एमएसपी लागू करने, दुग्ध की कीमत बढ़ाने, किसानों को नि:शुल्क बिजली, पानी, खाद, बीज कृषि यंत्र देने समेत अन्य किसानहित से संबंधित मांगों को लेकर आंदोलन का राह पकड़ने का निर्णय समेत 15 अगस्त को नफरत की राजनीति के खिलाफ संविधान एवं लोकतंत्र बचाने को लेकर आजादी मार्च निकालने समेत कई अन्य सांगठनिक एवं आंदोलनात्मक निर्णय लिया गया।

उक्त आशय की जानकारी भाकपा-माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शनिवार को दी।