#MNN@24X7 पूर्वी चंपारणजिले के विभिन उच्च विद्यालयों में आयोजित शिक्षा संवाद में अभिभावकों व छात्रों की काफी भीड़ हो रही हैं। इसी के दौरान सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी।
“नूपुर की ध्वनि खो जाए तो नृत्य अधूरा कहलाता हैं, आब गंवा देने पर मोती केवल कंकड़ रह जाता हैं।”मंगलवार को भारतेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए ये बाते कहीं। तथा सरकारी योजनाओ से अवगत कराया।

बतौर मुख्य अतिथि सीओ, चिरैया ने लगभग चार दर्जन सरकारी योजनाओं से लाभुकों को विस्तार से अवगत करवाया। विधायक प्रतिनिधि गोपाल शर्मा ने कहा कि छात्रों के साथ-साथ अभिभावक भी इन योजनाओ से लाभान्वित हो रहे हैं।

इस अवसर पर राज किशोर, संजीव कुमार तिवरी, धर्मेश कुमार यादव, अलका कुमारी, गौरी शंकर प्रसाद, मनोज कुमार गिरी, अभाष कुमार, चंदन महतो, सुरेश राम, रवि कुमार, राजेश कुमार, रंजन कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।