#MNN@24X7 दरभंगा, सीपीआईएम राज्य सचिव ललन चौधरी ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि दरभंगा जिले के शोभन में बेहतरीन जमीन रहने के बाद केंद्र सरकार एम्स निर्माण में अरंगा लगा रही है।जमीन दरभंगा एयरपोर्ट के बगल में है। ऐम्स बनने से शहर का विस्तार होगा, सभी तरह के मापदंड को पूरा करने के बाद एम्स निर्माण में केंद्र सरकार द्वारा अरंगा लगाना उचित नहीं है।जमीन के समतल करण एवं चहारदीवारी के लिए राज्य सरकार ने 309 करोड़ 30 लाख की स्वीकृति दी है। टूलेन से फोरलेन का निर्माण कराने का भी आदेश दिया गया है, इसके बावजूद एम्स निर्माण नहीं कराया जाना केंद्र सरकार की विफलता उजागर हो रही है।

उन्होंने कहा कि इसी तरह सकरी बिरौल रेल लाइन के बैगनी के निकट हाल्ट निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन के दौरान, जगदंबा एवं बैगनी के बीच हाल्ट निर्माण रेल प्रशासन जिला समाहर्त एवं आंदोलनकारियों के बीच कराने का समझौता हुआ। उसके बाद दरभंगा जिले के सांसद इस में भी बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। दोनार, लहेरियासराय, चट्टी, पंडासराय, मैं लंबे समय से ओवर ब्रिज की मांग हो रही है। ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण आम लोगों को काफी कठिनाई हो रही है। मगर दरभंगा के सांसद को इस ओर कोई प्रयास या ध्यान नहीं है। ओवर ब्रिज की मांग को लेकर एवं शोभन में एम्स निर्माण की मांग को लेकर उन्होंने आंदोलन तेज करने की घोषणा की है।