#MNN@24X7 समस्तीपुर, आज शनिवार को समस्तीपुर के स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने शहर के बारह पत्थर चौक के पास पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सौजन्य से लगभग 70 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन किया। उद्घाटन के उपरांत पार्क परिसर में विधायक ने कई पौधे भी लगाए।


उन्होंने कहा कि पिछले 13 वर्षो से समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र विकास के नए आयाम गढ़ता जा रहा है। शहर के इस इकलौते चिल्ड्रेन पार्क को आधुनिक फव्वारा, जिम, रंगीन और हाईमास्ट लाइट्स से आकर्षक रूप दिया गया है। जिससे लोगों को सांध्यकालीन वेला में परिवार के साथ आनंद और हर्ष की अनुभूति तो होगी ही बुजुर्गों ओर युवाओं को स्वास्थय लाभ के लिए एक अच्छा अवसर भी उपलब्ध हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि व्यायाम का हमारी जिंदगी में बड़ा महत्व है l ￰फिजिकल एक्सरसाइज करने से ना सिर्फ शरीर सुडौल रहता है बल्कि शरीर में पर्याप्त ऊर्जा बनी रहती है l विधायक ने कहा कि इस पार्क में बच्चों के लिए ओपन जिम तथा झूला की सुविधा है l इसके अलावा पार्क में जॉगिंग ट्रेक के साथ ही अनेक सुविधाएं हैं, जहां अब आमजन अपने परिवारों के साथ पार्क की सुविधाओं का आनंद उठा सकेंगे। बच्चो के लिए प्रवेश शुल्क मात्र 05 रुपये जबकि मासिक शुल्क 60 रुपये है। जबकि बुजुर्गो के लिए प्रवेश शुल्क 10 रुपये रुपये निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि शहर के कोरबद्धा महादेव चौक के पास लगभग 18 एकड़ जमीन में अति आधुनिक पार्क पार्क के निर्माण कराने हेतु वो प्रयासरत है।

मौके पर नगर निगम की मेयर अनिता राम, जिला वन पदाधिकारी सुबोध कुमार, जिला राजद प्रवता राकेश कुमार ठाकुर, नगर परिषद के पूर्व सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता, नगर पार्षद शिव शम्भू सिह, बब्बन चौधरी, विजय कुशवाहा, दीपक सम्राट, घुनचुन यादव, सुजय कुमार गुड्डू, राजद के वरीय नेता प्रेम प्रकाश शर्मा, जिला राजद महासचिव ललन यादव, समाजसेवी रिजुउल इस्लाम उर्फ टी.टी.बाबू, राजद मजदूर सेल के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिह चंदेल, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, जद यू  नेता अनस रिजवान, बेबी साह, मन्नू पासवान, दीपक यादव, राकेश कुमार, युवा राजद के प्रदेश महासचिव डाo सूरज दास,राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोo परवेज आलम, जिला राजद कोषाध्यक्ष अजय कुमार राय, प्रमोद राम, ज्योतिष महतो, राकेश कुशवाहा, रविन्द्र कुमार रवि, मनोज पटेल, राकेश कुमार राय, ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला,कार्यालय सचिव रोशन यादव,रितेश कुमार पिंकू,छात्र राजद के प्रदेश महासचिव मुकेश यादव, छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश यादव, छात्र राजद नेता सुमन कुमार, राजद प्रखंड महासचिव रंजीत कुमार रम्भू, रूहुल्लाह खान गुड्डू, मोo सफदर, सैयद फैसल आलम मन्नू, मोo सैयदी सना उर्फ चीना, नंदन यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रोफेसर रजनीश कुशवाहा, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, अंकित वर्धन, आलोक राज, रामसागर राय, मोo शौकत अली आदि मौजूद थे।