#MNN@24X7 समस्तीपुर, मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर हैवानियत का वीडियो आने के बाद पूरा देश गुस्से में है। राजद ने भी मणिपुर की घटना की तीव्र निन्दा की है। जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने मणिपुर की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को सभ्यता का चीरहरण बताया। 

उन्होने कहा कि यह इतिहास का काला अध्याय है। मणिपुर में लगभग 80 दिनों से अराजकता की स्थिति बनी हुई है, कल एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जो बयां नहीं किया जा सकता। इस घटना से देश के 140 करोड़ नागरिक शर्मसार हुए हैं, क्योंकि देश के जिस पूर्वोत्तर से सूरज उगता है, वहां बेटियों का सम्मान डुबा दिया गया है।

उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि अब तक 140 लोग मारे गए हैं, कई हजार घायल हुए हैं, 60,000 लोग विस्थापित हुए हैं और कई घर, चर्च और गांव जला दिए गए हैं और नष्ट हो गए हैं। राजद प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार को जागना चाहिए और देशहित में इस मुद्दे का समाधान करना चाहिए व स्थिति को नियंत्रित करने में बुरी तरह विफल रहने के लिए मुख्यमंत्री को तत्काल हटाया जाना चाहिए।