#MNN@24X7 दरभंगा, बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के पुत्र अभिषेक कुमार ने 6 जुलाई को बहेड़ा थाना में आवेदन देते हुए राज बाथो रढियाम के मुखिया व उनके साथियों पर सरकारी विद्यालय के भवन निर्माण करने के एवज में 10 लाख रुपये की रंगदारी व मारपीट की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखिया पति बृज किशोर यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

वही जब इस बात की जानकारी जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव को लगीं तो उन्होंने मंत्री मदन सहनी पर बिना नाम लिए हमला करते हुए कहा कि गलत निर्माण पर रोक लगाने पर सरकार का धौस दिखाकर पीड़ित परिवार को टॉर्चर किया जा रहा है। जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए सही नहीं है।

वही पप्पू यादव ने कहा कि एक मंत्री के पुत्र के द्वारा ग्राम पंचायत राज बाथो रढियाम में + 2 उच्च विद्यालय का भवन का निर्माण किया जा रहा है। जिसमे घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग हो रहा है। जब इस बात का विरोध वहां के मुखिया व उनके समर्थकों के द्वारा किया गया तो मंत्री के पुत्र ने स्कूल के प्रधानाध्यापक और मुखिया के परिवार के सदस्य के खिलाफ थाना मे मारपीट और रंगदारी का मामला दर्ज करवाकर मुखिया पति को जेल भेजवाने का काम किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति मंत्री का सम्मान करेगा, जरूरी नहीं है कि उसके पूरे परिवार का सम्मान हो।

वही जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि जिस तरीके से एक परिवार के पूर्व मुखिया को जेल भेज दिया गया तथा उसकी पत्नी वर्तमान मुखिया का केस में नाम दे दिया गया और लगातार उस परिवार को टॉर्चर किया जा रहा है। ये कही से भी उचित नही है। वही उन्होंने बिना नाम लिए मंत्री मदन सहनी पर हमला करते हुए कहा कि सरकार का धौस दिखाकर, पदाधिकारियों का धौस दिखाकर टॉर्चर करना। लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए सही नहीं है। मैं पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा हूं। मैं खुद ही उस विद्यालय भवन का निरीक्षण करूगा।

बताते चले कि न्यायिक हिरासत में बृज किशोर यादव ने कहा था कि वर्तमान सरकार के मंत्री मदन सहनी के पुत्र द्वारा मेरे पंचायत में भवन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग कर रहे है। मुखिया पति एवं ग्रामीण होने के नाते संवेदक एवं मुंशी से बार-बार गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने के लिए कह रहे थे। गुरुवार को मंत्री के पुत्र अपने कुछ लठैतों के साथ निर्माण स्थल पर शराब पीकर पहुंचे और शिक्षकों के साथ साथ वर्तमान मुखिया मिथिलेश देवी एवं अन्य शिक्षिकाओं के साथ अभद्रता के साथ बर्ताव किया और उल्टे सत्ता का धौंस दिखाते हुए हम लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।