#MNN@24X7 उजियारपुर, 31 जुलाई, आशा कार्यकर्ता एवं फेसिलेटर अपनी नौ सूत्री मांग, सभी आशा कार्यकर्ता एवं फेसिलेटर को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, 25000 रूपये मासिक मानदेय देने, राज्य योजना का चार लाख एवं केन्द्रीय बीमा योजना का पचास लाख रुपये भुगतान करने, आशा कार्यकर्ता एवं फेसिलेटर को पोशाक के तहत साङी के आलावे ब्लाउज, पेटीकोट एवं ऊनी कोट देने, फेसिलेटरो को बीस दिन के जगह पूरे माह का भत्ता देने, आशा एवं फेसिलेटर को राज्य निधि से एक हजार मासिक सरकारी पारितोषिक शब्द को बदल कर नियत मानदेय करने, सामाजिक सुरक्षा पेन्शन देने, सहित अन्य मान्गो को लेकर आज 20 वाँ दिन भी उजियार पुर स्वास्थ्य केंद्र पर हड़ताल जारी है।

आशा कार्यकर्ता, फेसिलेटरो एवं वैक्सीन कूरियर कार्यकर्ताओ के जारी हड़ताल के साथ एकजुटता एवं उनके माँगो को समर्थन करते हुए भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि सरकार की उपेक्षा पूर्ण नीतियों एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों के आज नियोजित एवं चयनित कर्मी पङतारना का दन्श झेलने को विवश है। उन्होंने हड़ताली आशा कार्यकर्ता एवं फेसिलेटर सहित कूरियर कार्यकर्ता के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार श्रम कानूनों को समाप्त करने की साजिश कर रही है। उन्होंने आह्वान किया कि अपनी मान्गो की पूर्ति के जुझारू सन्घर्ष जारी रखना होगा।

इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओ ने जुलूस निकाल कर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के गेट पर प्रदर्शन किया एवं अपनी मान्गो की पूर्ति के लिए नारे लगाये।

प्रदर्शन को प्रखंड मन्त्री काजल किरण, अध्यक्ष अहिल्या कुमारी, उपाध्यक्ष रानी, मुन्नी कुमारी, शशि प्रभा, हेमलता कुमारी, सन्जू कुमारी, कुमारी रजनी, के आलवे समीम मन्सूरी, तननजय प्रकाश ने भी सम्बोधित किया। मौके पर कूरियर कार्यकर्ता सरोज कुमार, विष्णु देव सिंह, रामानंद सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह भी शामिल हुए।