#MNN@24X7दरभंगा जिला के नगर परिषद जाले खड़का मोड़ वार्ड संख्या 7 के निवासी उत्तम महतो का 8 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी को रविवार रात्रि में दाएं हाथ में कोबरा सांप डस लिया । हालाकि आमान फानन में बच्ची को जाले रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां उसका कुछ देर तक इलाज चला और बाद में डॉक्टर उसे अंततः मृत घोषित कर दिया गया । पीड़ित परिवार तथा कई स्थानीय लोगों ने जानकारी दिया है कि है जाले रेफरल अस्पताल में सही से इलाज नहीं होता है और यहां लापरवाही चरमसीमा पर है । बताते चले कि इलाज के दौरान व मृत होने के बाद भी इलाज की पर्ची व मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं दिया गया । बच्ची के मौत के बाद परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है ।

स्थानीय लोगों ने जानकारी दिया है कि यह घटना तब हुआ जब बच्ची पेट्रोल पंप के समीप लगे चपाकल पर शाम को पानी भरने गई थी । सांप द्वारा बच्ची को डसने के बाद लगातार सांप का खोजबीन का अभियान जारी है ,जहां हजारों की संख्या में लोगों का भीड़ देखने को मिला । सोमवार को नगर परिषद जाले के सामाजिक कार्यकर्त्ता धीरेन्द्र कपूर ने सांप को पकड़ने व अन्य के साथ बड़ी घटना से बचाने को लेकर सर्प मित्र इस्राफिल को बुलाया , जहां इनके द्वारा भी सांप को पकड़ने का अभियान घंटों जारी रहा । घंटो मशक्कत के बाद पता चला कि सांप कही और जा चुका है । सामाजिक कार्यकर्त्ता धीरेन्द्र कपूर ने विभाग से बात किया, पता चला कि आपदा प्रबंधन कोष से लगभग 4 लाख रुपया पीड़ित के परिवार को सरकारी मुआवजा दिया जाता है , लेकिन इसके लिए पोस्माटम,थाना में एफआईआर व कई अन्य सरकारी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता । लेकिन नगर परिषद जाले के इन क्षेत्रों में अशिक्षा चरमसीमा पर है , जिसके कारण बिना सोचे समझे बच्चे को अंतिम संस्कार कर दिया गया ।