निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल भी रहे उपस्थित।

महाप्रबंधक द्वारा समस्तीपुर-दरभंगा-जयनगर रेलखंड का किया निरीक्षण

#MNN@24X7 दरभंगा, दरभंगा के माननीय सांसद गोपाल जी ठाकुर ने महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल के साथ दरभंगा जंक्शन का निरीक्षण किया तथा इसके विकास हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए। साथ ही माननीय सांसद अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दरभंगा, सकरी, लहेरियासराय स्टेशन के पुनर्विकास की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। इस दौरान सांसद महोदय ने महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक के साथ दरभंगा स्टेशन सहित मिथिलांचल की रेल विकास परियोजनाओं एवं यात्री सुविधा से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। इनमें खासकर सकरी-हसनपुर रेल लाईन एवं आरओरबी/आरयूबी/एलएचएस के समयबद्ध निर्माण पर चर्चा हुई।

इसके पूर्व आज सुबह समस्तीपुर मंडल के निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव एवं मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ मंडल के सभाकक्ष में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की । इस बैठक के दौरान नई लाईन, दोहरीकरण, आमान परिवर्तन सहित मंडल की अन्य निर्माण परियोजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की। महाप्रबंधक ने निर्माण परियोजनाओं तथा रेल विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का दिशा-निर्देश दिया ।

इसके उपरांत महाप्रबंधक ने समस्तीपुर मंडल के सभाकक्ष में कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की । इस बैठक में कर्मचारी कल्याण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई ।

इसके साथ ही महाप्रबंधक द्वारा समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक व अन्य अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मंडल रेलवे चिकित्सालय, समस्तीपुर में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । बैठक में पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रेखा खंडेलवाल भी उपस्थित थीं। तत्पश्चात महाप्रबंधक श अनिल कुमार खंडेलवाल एवं पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रेखा खंडेलवाल द्वारा आज मंडल रेलवे चिकित्सालय, समस्तीपुर के प्रांगण में पौधारोपण किया गया ।

महाप्रबंधक द्वारा निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर स्टेशन पर लाइन कर्मचारियों की सुविधा हेतु नवनिर्मित रनिंग रुम का उद्धघाटन किया गया तथा वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया । महाप्रबंधक ने यहाँ रेलकर्मियों की संरक्षा संबंधी कार्यप्रणाली को परखा ।

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर थलवाड़ा-हायाघाट स्टेशन के मध्य निर्माणाधीन रेल पुल संख्या 17 का गहन निरीक्षण किया गया । महाप्रबंधक ने निर्धारित समय-सीमा के भीतर मानक के अनुरूप उच्च गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया ।

महाप्रबंधक महोदय द्वारा निरीक्षण के क्रम में जयनगर स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधा, सुरक्षा, संरक्षा सहित संपूर्ण व्यस्थाओं का जायज़ा लिया गया । उन्होंने जयनगर स्टेशन पर लाइन कर्मचारियों की सुविधा हेतु नवनिर्मित रनिंग रुम का उद्धघाटन एवं उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया ।

विदित हो कि महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा कल रात समस्तीपुर स्टेशन का भी औचक निरीक्षण कर रनिंग रुम, क्रू-लॉबी का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने रनिंग रूम में उपस्थित लोको पायलट/ट्रेन मैनेजर से संरक्षा से जुड़े विविध पहलुओं से अवगत हुए। विशेष रूप से SPAD से बचाव एवं फॉग डिवाइस के प्रयोग के संबंध में उन्होंने पूछताछ की। स्टेशन निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने साफ़-सफाई, प्रसाधन, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय, लोको शेड, आरपीएफ पोस्ट आदि का मुआयना किया।

उन्होंने यात्रियों से संवाद कर स्वच्छता व यात्री सुविधाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया। महाप्रबंधक ने देर रात्रि समस्तीपुर स्टेशन के निकट समपार संख्या 50बी का औचक निरीक्षण कर संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया । उन्होंने गेटमैन को संरक्षा संबंधी कार्यप्रणाली के कसौटी पर परखा ।