#MNN@24X7 दरभंगा, आज दिनांक 25 अगस्त 2023 को वैज्ञानिक चिंतक , दुसरे पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष,सामाजिक न्याय के पूरोधा मान्यवर बी पी मंडल की 105 वीं जयंती समारोह पूर्वक जिला परिषद सभागार, दरभंगा में भारतीय पिछड़ा शोषित संगठन जिला शाखा दरभंगा के जिला अध्यक्ष दिनेश साफी की अध्यक्षता में मनाई गई ।

समारोह का उद्घाटन अध्यक्ष जिला परिषद दरभंगा, रेणु देवी एवं उपाध्यक्ष ललिता झा ने दीप प्रज्वलित किये ।

विशिष्ट वक्ता भारतीय पिछड़ा शोषित संगठन, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष उमेश राय ने कहा कि कि भारत के पिछड़ा, शोषित वर्ग बी पी मंडल की ऋणी है। आयोग की रिपोर्ट तैयार करने हेतु भारत के सभी जिलों का भ्रमण किये जिनमें पिछड़ा वर्ग का 6743 जातियों को चिन्हित किया । अपने चालीस बिन्दुओं द्वारा सामाजिक उत्थान के लिए यह आयोग मील का पत्थर साबित हुआ ।

प्रोफेसर सुरेन्द्र कुमार सुमन ने अपने सम्बोधन में कहा कि आरक्षण कि बात तो है ही परन्तु आज हमारा संविधान,देश, लोकतंत्र खतडा में है । हमें उसे बचाने के लिए कमर कसना होगा । प्रोफेसर राम बाबू आर्य ने कहा कि हमें भारत में लोकतंत्र बचाने हेतु अपने हेतु अपने आदर्श पुरुष तथागत बुद्ध, सतगुरु कबीर, रैदास, आम्बेडकर,बी पी मंडल आदि के पदचिन्हों पर चलना होगा ।

सम्मानित उपस्थित जिला परिषद सुजाता कुमारी , दिनेश राम,अजय कुमार यादव, प्रोफेसर विजय कुमार यादव,डॉ सूरज, प्रोफेसर दीप नारायण यादव,प्रोफेसर दया नाथ यादव, प्रोफेसर बिनोद साह, डॉ पूरन यादव, प्रोफेसर मुकेश कुमार निराला, रामबृक्ष यादव, जगदीश यादव, असर्फी राम ,
अन्त में अध्यक्षीय भाषण देते हुए दिनेश साफी ने कहा कि आज वक्ताओं के द्वारा दिये गये तथ्यों पर मनन चिंतन करने की जरूरत है । हमें सतत प्रयास करते रहना है कि लोकतंत्र, संविधान बचा रहे ।