#MNN@24X7 दरभंगा गणतंत्र दिवस से पूर्व सीएम साइंस कालेज दरभंगा की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के संयुक्त तत्वावधान में द्विदिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पहले दिन स्वयंसेवकों द्वारा परिसर की सफाई की गयी और अवांछित पौधों को हटाया गया।

मौके पर एनसीसी पदाधिकारी डा अभय सिंह ने छात्रों को स्वच्छता के महत्वपूर्ण पहलूओं से अवगत कराते हुए कहा कि अपने परिवेश को साफ रखना हम सबों की नैतिक जिम्मेदारी है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डा सत्येंद्र कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता का संबंध हमारी नैतिकता और मन से है। स्वच्छ परिवेश उत्साह का उत्सर्जन करता है।

इस अवसर पर विवेक कुमार सिंह, सुनीधि गुप्ता, अम्बे कुमारी, वैष्णवी कुमारी, निशा कुमारी, अनिल कुमार साफी, दीपू कुमार, आदित्य राय, राजन कुमार यादव, अनमोल कुमार दास, रोहित कुमार यादव,मनीष कुमार यादव, श्याम कुमार साह, मोहित कुमार आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।