#MNN@24X7 दरभंगा 11 जुलाई मधुबनी जिले के सदर एसडीओ पर कार्रवाई करने एवं सीपीआईएम जिला सचिव मनोज यादव पर सदर एसडीओ के द्वारा साजिश के तहत किए गए झूठे मुकदमे की वापसी की मांग को लेकर सीपीआई (एम) राज्यव्यापी आवाहन पर दरभंगा जिला कमेटी की ओर से प्रतिवाद मार्च निकाला गया।

प्रतिवाद मार्च पोलो मैदान से चलकर आयुक्त कार्यालय समाहरणालय लहरिया सराय टावर लोहिया चौक होते हुए लहरिया सराय टावर पहुंचा।

वही सीपीआईएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीपीआई (एम) राज्यसचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा की मधुबनी जिले के पालीबारगांव मैं पिछले 9 मई को नगर निगम चुनाव के दौरान मधुबनी सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अकारण निर्दोष लोगों पर लाठीचार्ज किया गया घर में घुसकर महिला बच्चों को बेरहमी से पीटा गया इसके खिलाफ 27 जून को तानाशाह सदर एसडीओ पर कार्रवाई की मांग को लेकर समाहरणालय पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन आयोजित की गई

प्रदर्शन समाप्त होने के बाद साजिश के तहत सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने सीपीआई(एम) जिला सचिव मनोज कुमार यादव पर झूठा मुकदमा दर्ज किया सदर एसडीओ तानाशाह रवैया अख्तियारकिए हुए हैं और लगातार आंदोलनकारियों पर दमन कर रहा है उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार बदल गई मगर सरकारी मशीनरी नहीं बदली है अभी भी भाजपा आरएसएस मानसिकता के पदाधिकारी किसान मजदूरों के आंदोलन पर लगातार हमला कर रही है।

उन्होंने राज्य सरकार से निर्दोष लोगों पर लाठीचार्ज के आरोप में सदर एसडीओ पर कार्रवाई करने एवं साजिश के तहत जिला सचिव मनोज यादव पर लादे गए मुकदमों की वापसी की मांग की सीपीआईएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत ने कहा की बिहार में महागठबंधन की सरकार है हमारी पार्टी इस सरकार का समर्थन कर रही है मगर प्रशासन के तानाशाही और निर्दोष लोगों पर हो रहे दमन के खिलाफ चुप नहीं रहेगी उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में भाजपा r.s.s. समर्थित पदाधिकारी नंगा नाच कर रही है उन्होंने लाठीचार्ज की निंदा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की

सभा को जिला सचिव मंडल सदस्य महेश दुबे एवं सागर पासवान दिनेश गोपाल ठाकुर नरेंद्र मंडल ललन यादव गणेश महतो सुनील ठाकुर सुशीला देवी रानी देवी तबस्सुमआरती शिवनंदन यादव रामवृक्ष माझी अमरेश झा दिलीप राम आदि ने संबोधित किया।