प्रधानाचार्य ने 21 प्रतियोगिताओं में सफल 70 छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर किया हौसला अफजाई।

तमाम समाजिक विसंगतियों एवं बुराइयों को दूर कर पूरी क्षमता से भारत को बनाएं सुखी, संपन्न एवं शक्तिशाली राष्ट्र- प्रधानाचार्य।

विश्वविद्यालय स्थापना के 50 वें वर्ष के उपलक्ष्य में 21 प्रतियोगिताओं एवं अन्य कार्यक्रमों को संपन्न कराने हेतु 9 सदस्यों का किया गया सम्मान।

सी एम कॉलेज, दरभंगा परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल ने ध्वजारोहण करते हुए संपूर्ण मिथिलावासियों सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मियों एवं छात्र- छात्राओं को 76 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वर्ष आते-आते भारत एक शक्तिशाली एवं समृद्ध देश के रूप में उभर रहा है जो बीते कल के सद्प्रयास का ही परिणाम है और हमारे आज के प्रयास का फल भविष्य में सुनहला मिलने वाला है।

प्रधानाचार्य ने कहा कि भारत अगले 25 वर्षों में विकास एवं समृद्धि की रूपरेखा तैयार कर आगे बढ़ रहा है, जिससे 100% साक्षरता दर के साथ ही हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता एवं समृद्धि को प्राप्त किया जा सके। भारत की आजादी लंबे संघर्ष एवं त्याग की बेमिसाल कहानी है। उपलब्ध साधनों की बदौलत हमें ऐसी उड़ान भरनी है, ताकि भारत विश्वगुरु बन सके। हमें ऐसा प्रयास करना है कि पूर्ण सामाजिक परिवर्तन हो, जिसमें पुरुष व महिला सहित सभी प्रकार की विभेद दूर हों तथा सभी को अपनी योग्यता एवं क्षमता के अनुसार जीवन जीने की स्वतंत्रता उपलब्ध हो सके। तमाम तरह की सामाजिक विसंगतियों एवं दूर्भावनाओं को दूर कर ही हम सुखी, संपन्न व शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।

प्रधानाचार्य ने सबसे आग्रह किया कि हम सब संकल्प लें कि अगले 25 वर्षों में हमारे लिए राष्ट्र प्रथम होगा तथा राष्ट्र के लिए हम अधिक महत्वपूर्ण बनकर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। भारत के युवा ही बेहतर दिशादशा की ओर ले जा सकते हैं। उन्होंने आवश्यकतानुसार शिक्षक प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से महाविद्यालय आएं, ताकि योग्य शिक्षकों एवं परिश्रमी कर्मचारियों का पूर्ण लाभ ले अपना भविष्य बनाकर राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बन सकें।

कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्य द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण से हुआ। एनसीसी कैडेट्स ने प्रधानाचार्य को स्कोर्ट करते हुए झण्डोतोलन स्थल पर लाया।

प्रोफेसर इंदिरा झा एवं डा आर एन चौरसिया द्वारा संचालित कार्यक्रम में एनसीसी के 6 नव दायित्वधारी क्रेडेटों को प्रधानाचार्य द्वारा मेडल प्रदान कर हौसलाअफजाई किया गया। वहीं विश्वविद्यालय स्थापना दिवस की स्वर्ण जयंती के अवसर पर जुलाई- अगस्त माह में आयोजित 21 प्रतियोगिताओं में सफल 70 छात्र- छात्राओं को प्रधानाचार्य एवं वरीय शिक्षकों प्रो इंदिरा झा, प्रो मंजू राय, डा प्रभात कुमार चौधरी, डा अशोक कुमार पोद्दार, डा आर एन चौरसिया आदि द्वारा प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जबकि उक्त व्यापक आयोजन कराने हेतु प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल, समिति के संयोजक प्रो मंजू राय, प्रतियोगिता के समन्वयक डा आर एन चौरसिया, सदस्य डा रीना कुमारी, अखिलेश कुमार राठौर, डा संदीप कुमार, डा सऊद आलम, डा सुरेन्द्र भारद्वाज तथा डा शैलेन्द्र श्रीवास्तव को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।