दरभंगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री त्रिभुवन कुमार ने कहा हिंदू मुस्लिम सिख इसाई की एकता अखंडता हिंदुस्तान का सबसे बड़ी खूबसूरती है। यह हिंदुस्तान का गौरवशाली इतिहास रहा है।उन्होंने रमजान के पावन अवसर पर दरभंगा कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों को घर पर पहुंचकर मुबारकबाद भी दिए।

उन्होंने कहा कि रमजान के महीने का मुख्य उद्देश्य आध्यात्मिक रूप से विकसित होना और अल्लाह व प्रियजनों के करीब होना है।इस पूरे महीने में मुस्लिन समुदाय के लोग रोजा रखते हैं और गलत आदतों से दूर रहते हैं रमजान को एकता और अधात्मिकता का समय माना जाता है। उन्होंने मुल्क के हर हिंदुस्तानी भाइयों को रामनवमी एवं रमजान की हार्दिक-हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं।

इस कार्यक्रम में दिलखुश कुमार मोहम्मद ओबैश अली रामानंद कुमार गुलाम अली त्रिवेणी कुमार भूषण कुमार अफरोज रणवीर कुमार छोटू कुमार सहित युवा साथी मौजूद थे।