दरभंगा, स्थानीय- लक्ष्मीश्वर सार्वजनिक पुस्तकालय के वाचनालय हिन्दी समाहार मंच, दरभंगा की ओर से स्वतंत्रता की 75 वें वर्षगांठ का आयोजन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतंत्रता अखिलेश कुमार चौधरी ने किया जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन डाॅ किरण शंकर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार मेहता, विशिष्ट अतिथि साहित्यकार सुरेश वर्मा ने दरभंगा जिला के शीर्ष स्वतंत्रता सेनानी कमलेश्वरी चरण सिन्हा की जयन्ती के अवसर पर माल्यार्पण समर्पित किया।

इस अवसर पर अमिताभ कुमार सिंहा, संपादित पत्रिका “समाहार ” का लोकार्पण किया गया। तत्पश्चात स्वतंत्रतासेनानी कमलेश्वरी चरण सिन्हा, जगदीश्वरी प्रसाद ओझा, कंटीर झा एवं कुलानंद वैदिक जी को ” राष्ट्र गौरव सम्मान ” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके प्रतिनिधि अमरेश्वरी चरण चिंहा,डाॅ टुनटुन झा, कमल नारायण झा एवं कामेश्वर कुमार ओझा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर खुशी प्रिया एवं अपूर्वा रानी को ‘समाहार प्रतिभा अमृत सम्मान ‘से सम्मानित किया गया।

संपादक अमिताभ कुमार सिन्हा के संचालन में डाॅ किरण शंकर प्रसाद ने कहा कि इस तरह के आयोजन से स्वस्थ संस्कृति का निर्माण होता है। मुख्य अतिथि ने कहा कि आजादी की लड़ाई में दरभंगा का योगदान महत्वपूर्ण है। कमलेश्वरी बाबू, ब्रजकिशोर बाबू, धरणीथर बाबू का अप्रतिम योगदान रहा है। अमरेश्वरी चरण सिन्हा ने कहा कि दरभंगा मे आजादी की लड़ाई स्वतः स्फूर्त घटना है। छात्र संगठन के माध्यम से यहां संगठन को बिस्तारित कर आजादी की लड़ाई लड़ी गयी और सफलता प्राप्त हुई।

बिचार गोष्ठी मे उमेश राय, कामेश्वर कुमार ओझा,टुनटुन झा अचल, आशुतोष कुमार मिश्र आदि ने बिचार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्रद्धा सुरभि ,खुशबु कुमारी,हीरा कुमारी , नीलांबर ठाकुर,आराध्या कुमारी,अर्पिता कुमारी नाजरीन प्रवीन, याशिका कुमारी,नाजमीन परबीन हिमांशु कुमार, प्रितिश कुमार, मो अबदूर रहमान, ज्योति कुमारी,रिया कुमारी

दूसरे सत्र में महाकान्त प्रसाद के संचालन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें चंद्रमोहन पोद्दार, रामबाबू सिंह ,डिम्पल सारस्वत ,डॉ गोपाल साहु,हीरा लाल सहनी, उदय शंकर नादान ,रीतु प्रज्ञा,मुश्ताक एकबाल, भारती रंजन कुमारी, अमिताभ कुमार सिन्हा,डॉ अलका रानी ,दीनानाथ प्रसाद जुवराज,झौली पासवान, सुबेदार एन के साहु,डा संतोष कुमार, टुनटुन झा अचल, बैद्यनाथ पोद्दार, महाकांत प्रसाद आदि ने काव्य पाठ किया। उपस्थित कवियो को मंच की ओर से समाहार अमृत सम्मान प्रदान किया।

इस अवसर पर अमिताभ कुमार सिंहा, संपादित पत्रिका “समाहार ” का लोकार्पण किया गया। तत्पश्चात स्वतंत्रतासेनानी कमलेश्वरी चरण सिन्हा, जगदीश्वरी प्रसाद ओझा, कंटीर झा एवं कुलानंद वैदिक जी को ” राष्ट्र गौरव सम्मान ” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके प्रतिनिधि अमरेश्वरी चरण चिंहा,डाॅ टुनटुन झा, कमल नारायण झा एवं कामेश्वर कुमार ओझा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर खुशी प्रिया एवं अपूर्वा रानी को ‘समाहार प्रतिभा अमृत सम्मान ‘से सम्मानित किया गया।

संपादक अमिताभ कुमार सिन्हा के संचालन में डाॅ किरण शंकर प्रसाद ने कहा कि इस तरह के आयोजन से स्वस्थ संस्कृति का निर्माण होता है। मुख्य अतिथि ने कहा कि आजादी की लड़ाई में दरभंगा का योगदान महत्वपूर्ण है। कमलेश्वरी बाबू, ब्रजकिशोर बाबू, धरणीथर बाबू का अप्रतिम योगदान रहा है। अमरेश्वरी चरण सिन्हा ने कहा कि दरभंगा मे आजादी की लड़ाई स्वतः स्फूर्त घटना है। छात्र संगठन के माध्यम से यहां संगठन को बिस्तारित कर आजादी की लड़ाई लड़ी गयी और सफलता प्राप्त हुई।

बिचार गोष्ठी मे उमेश राय, कामेश्वर कुमार ओझा,टुनटुन झा अचल, आशुतोष कुमार मिश्र आदि ने बिचार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्रद्धा सुरभि ,खुशबु कुमारी,हीरा कुमारी , नीलांबर ठाकुर,आराध्या कुमारी,अर्पिता कुमारी नाजरीन प्रवीन, याशिका कुमारी,नाजमीन परबीन हिमांशु कुमार, प्रितिश कुमार, मो अबदूर रहमान, ज्योति कुमारी,रिया कुमारी आदि ने देशभक्ति गीत से श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया।

दूसरे सत्र में महाकान्त प्रसाद के संचालन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें चंद्रमोहन पोद्दार, रामबाबू सिंह ,डिम्पल सारस्वत ,डॉ गोपाल साहु,हीरा लाल सहनी, उदय शंकर नादान ,रीतु प्रज्ञा,मुश्ताक एकबाल, भारती रंजन कुमारी, अमिताभ कुमार सिन्हा,डॉ अलका रानी ,दीनानाथ प्रसाद जुवराज,झौली पासवान, मुचकुंद मल्लिक, सुबेदार एन के साहु,डा संतोष कुमार, टुनटुन झा अचल, बैद्यनाथ पोद्दार, महाकांत प्रसाद आदि ने काव्य पाठ किया। उपस्थित कवियो को मंच की ओर से समाहार अमृत सम्मान प्रदान किया। धन्यवाद ज्ञापन अरूण कुमार वर्मा ने किया।