#MNN24X7 दरभंगा, 31 जनवरी, सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा आशीष आनन्द द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में एक बार पुनः श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से 02 फरवरी 2023 (गुरुवार) को संयुक्त श्रम भवन कैम्पस, रामनगर, लहेरियासराय, दरभंगा परिसर में FINO PAYMENTS BANK Ltd. द्वारा पूर्वाह्न 10ः30 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक जॉब कैंप का आयोजन किया गया है।
     
उन्होंने कहा कि उक्त नियोजन  में कुल 30 रिक्तियां है, पर लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से केवल पुरुष अभ्यर्थियों को रोजगार दिया जाएगा।
     
उन्होंने कहा कि नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन कस्टमर रिलेशनशिप ऑफीसर पद के लिए 1,80,000 सलाना,टीए,ईएसआईसी,पी एफ, इंसेंटिव एवं भत्ता दिया जायेगा।  जिसमें ग्रेजुएशन उत्तीर्ण अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष, बाइक के साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
उल्लेखनीय है कि नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को बिहार एवं झारखंड में नियुक्ति किया जाएगा।
      
उन्होंने कहा कि उक्त नियोजन मेला के माध्यम से अधिक से अधिक अभ्यर्थी रोजगार के लिए लाभान्वित होंगे। इस मेला में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों को अपने साथ अपना-अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ अपना बायोडाटा लाना अनिवार्य होगा।
       
उन्होंने बताया कि उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है।इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in)पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।

Web development Darbhanga