बहादुरपुर प्रखण्ड के आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 44 एवं 135 पर सहित जिले भर में आशा कार्यकर्ताओं ने आर आई टिकाकरण को किया बाधित

#MNN@24X7 दरभंगा: 21 जुलाई, आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आहवान पर पारितोषिक नही, मानदेय चाहिए मांग सहित 9 सूत्री मांगों को लेकर 12 जुलाई से चल रही आशा कार्यकर्ताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल 10वें दिन जारी रहा। जिला के बहादुरपुर, सदर, हननुमाननगर, सिंघवारा, हायाघाट, बहेड़ी, कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, तारडीह, मनीगाछी, जाले सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल एवं रेफरल अस्पताल पर आशा कार्यकर्ताओं ने डटकर नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किए। वही बहादुरपुर के खैरा पंचायत के कुज्जि आंगनवाड़ी के केन्द्र संख्या 135 पर आर आई टिका की दवाई लेकर पहुंची एएनएम शुशीला कुमारी को आशा कार्यकर्ताओं ने घेर लिया व टीकाकरण को बाधित कर दिया।

वहीं जलवार पंचायत के शोभन आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 44 आशा निलम कुमारी,शोभा कुमारी,रीना कुमारी,सरिता कुमारी दाई जी देवी के नेतृत्व में टिकाकरण बाधित किए। सदर प्रखंड के खरुआ व अदलपुर पंचायत के आंगनवाड़ी केन्द्र पर टिकाकरण को बाधित किया।

इस अवसर पर संघर्ष के नेता संयोगिता चौधरी एवं सविता कुमारी ने कहा कि आशा का काम आंगनवाड़ी सेविका से करना सम्भव नही है सरकार कुछ भी कर आर आई का लक्ष्य पूरा नही कर सकते। हड़ताल का नेतृत्व हायाघाट में रंजू झा, शंकर कुमारी, अनिता कुमारी, रिकू देवी, रानी देवी, अंजू देवी, आशा देवी, रेणु देवी, फरजाना खातून, आरती देवी, बहादुरपुर में सुमन देवी, पूनम देवी, सुनीता कुमारी, सदर में आरती कुमारी, रिमझीम कुमारी बहेड़ी में सरिता कुमारी, अनिता कुमारी, जाले में भवानी कुमारी, रेखा कुमारी, ममता कुमारी, सुधा देवी, रूबी कुमारी,सुमन कुमारी, विजयलक्ष्मी देवी, बेबी देवी, कंचन कुमारी, रीता देवी, अनिता देवी, दुर्गा देवी, सुनीता कुमारी जाले में पूनम कुमारी, उषा कुमारी, गायत्री देवी, रेणु देवी, सिंहवारा में चमन आरा, शीला देवी, आशा देवी हनुमान नगर में अनीता देवी, कोमल कुमारी, अनिशा देवी हायाधाट में संयोगिता चौधरी, विभा देवी, रंजू झा, अनवरी बानो बहादुर पुर में सविता कुमारी, सुमन कुमारी, रंजू कुमारी, बहेरी में सरिता देवी, ललिता देवी , अनीता देवी, प्रतिभा कुमारी आदि ने किया।