दरभंगा, 12 अगस्त 2022 :- जिला स्कूल, दरभंगा में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित *”नशा मुक्त भारत अभियान”* के अन्तर्गत प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में दरभंगा के माननीय सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
इसके साथ ही दरभंगा जिले के माननीय नगर विधायक श्री संजय सरावगी, केवटी के माननीय विधायक श्री मुरारी मोहन झा एवं गौड़ाबौराम के माननीय विधायक श्रीमती स्वर्णा सिंह की गरिमामयी उपस्थिति इस कार्यक्रम में रही और भारत को नशा मुक्त बनाने हेतु प्रतिज्ञा कार्यक्रम में भाग लिया गया।

उक्त कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं मद्य निषेध अधीक्षक कार्यालय द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के सहभागिता के साथ किया गया।

उक्त अवसर पर माननीय सांसद महोदय द्वारा उपस्थित माननीय विधायकगण, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मद्य निषेध अधीक्षक, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, विद्यालय के प्राचार्य एवं बाकी उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों तथा छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी गयी।

सबने सत्य निष्ठा से साथ यह शपथ लिया कि आजीवन नशे का सेवन नहीं करेंगे एवं दैनिक जीवन में भी नशा से संबंधित गतिविधियों में शामिल नहीं होते हुए नशाबंदी को लागू करने के लिए जो भी विधि – सम्मत कारवाई अपेक्षित है, उसे करेंगे।

माननीय सांसद द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के महत्ता के बारे में बताया गया। आजादी के अमृत महोत्सव पर सरकार द्वारा इस अभियान का विस्तार किया गया है।
   
वर्तमान में 272 सबसे संवेदनशील जिलों में इसे लागू किया गया है, जिसका विस्तार और 108 जिलों में किया जाना है, ताकि नशा मुक्त भारत का सपना जल्द पूरा हो सके।

डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने यह भी बताया कि देश भर में ड्रग्स के खिलाफ जागरुगता फैलाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार को नोडल मंत्रालय नामित किया गया तथा इस अभियान अन्तर्गत युवाओं छात्रों एवं अन्य वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु देश भर में विभिन्न जगहों पर गतिविधियां शुरू की गई हैं। इस विशेष अभियान के माध्यम से मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्परिणामों से देश भर में अधिक से अधिक लोगों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।