10 फरवरी को दरभंगा जिलाधिकारी को हड़ताल के समर्थन में सौपेंगे मांग पत्र।

#MNN@24X7 दरभंगा, कॉडिनेशन कमिटी ऑफ ट्रेड यूनियन एन्ड एशोसिएशन के नेतृत्व में लहेरियासराय कर्मचारी विश्राम गृह में ऐक्टू, सीटू, एटक, इंटक का संयुक्त बैठक हुआ। किसान नेता नारायणजी झा के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रव्यापी आहवान पर 10 फरवरी को दरभंगा जिलाधिकारी को महंगाई पर रोक लगाने, चार श्रम कानून रद्द करने, 2022 तक सभी को आवास देने का मोदी सरकार का वादा पूरा करने, साल में दो करोड़ रोजगार देने, ठेका प्रथा पर रोक, सभी संविदा कर्मियों को स्थाई करने, स्किम वर्कस आशा- आंगनवाड़ी सेविकाओं सहायकों, विद्यालय रसोइया को स्थाई करने, पुराना पेंशन योजना लागू करने सहित 23 सूत्री मांग पत्र 16 फरवरी के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में प्रधानमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र सौंपेंगे।

इस अवसर पर ट्रेड यूनियनों के नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार पूजीपति के फायदे के लिए देश के तमाम सार्वजनिक सम्पतियों का निजीकरण किया जा रहा है, काम के अवसर को समाप्त किया जा रहा है और इसके लिए नित नयी अलोकतान्त्रिक काला कानून बनाया जा रहा है, वर्तमान में कृषि कानून, 4 श्रम कोड विल, बिजली विल 2020, और हिट & रन जैसे काला कानून इसका उदाहरण है जिसके लिए देश के मजदूर किसान वर्षों से संघर्षरत है, देश की अर्थ व्यवस्था को बर्बाद कर दिया गया है, तमाम तरह के अंतराष्ट्रीय इंडेक्स में भारत की स्थिति निचले पायदान पर पहुँच गया है, संगठित और असंगठित क्षेत्र को बर्बाद कर दिया गया है, काम का ठेकाकरण, रोजगार का ठेकाकरण एवं समयबद्ध नौकरी व रोजगार के कारण देश के श्रमिक वर्ग असुरक्षित हो गया है, मजदूरों को मालिक का गुलाम बनाया जा रहा है, आशा, रसोईया समेत सभी तरह के स्कीम वर्कर, निर्माण मजदूर, प्रवासी मजदूर, मनरेगा एवं सभी तरह के जन कल्याण कारी योजनाओं का बजट में प्रतिवर्ष कटौती किया जा रहा है, कमेरा वर्ग को असुरक्षित कर दिया गया है महगाई बढ़ा दिया है और मजदूरी समाप्त कर दिया गया है, छात्र, नौजवान, मजदूर, किसान सभी वेरोजगारी व मंहगाई का दंश झेल रहा है और हमारे देश के प्रधानमंत्री समस्याओं के समाधान के बजाय चुनाव व सरकार सरकार का खेल खेलने में मस्त है। आगे नेताओं ने कहा कि 16 फरवरी को आहूत मजदूरों का ग्रामीण भारत बंद को ऐतिहासिक बनाने के लिए गांव-गांव में जन अभियान चलाया जाएगा।

बैठक को ऐक्टू के जिला सचिव डॉ उमेश प्रसाद साह, कॉडिनेशन कमिटी ऑफ ट्रेड यूनियन एन्ड एशोसिएशन के जिला संयोजक फूल कुमार झा, खेग्रामस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र कुमार, सीटू के दिनेश झा, इंटक के संतोष कुमार श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुमार सुमन, फकीरा पासवान, परमेश्वर राम, फनेश्वर सिंह आदि ने सम्बोधित किया।