#MNN@24X7 उजियार पुर प्रखंड के हरपुर रेवाड़ी पन्चायत अन्तर्गत सुरेन्द्र राम के आवास पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर का 66 वाँ महापरिनिर्माण दिवस उनके स्मारक पर माल्यार्पण एवं पुष्पान्जलि अर्पित कर वैचारिक सन्कल्प दिवस के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर माले नेता महावीर पोद्दार, तननजय प्रकाश, रणजीत राम शिक्षक राम स्वार्थ राय, शिव नन्दन राम,मनटून राम, चन्देश्वर राम, मनटून राय, मुरलीधर राम, लक्ष्मण राम, राम बालक राम, महेन्द्र राम, नीतिन प्रकाश, गीता देवी, सोनी कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब डाक्टर भीमराव के विचारों को जन जन तक पहुँचाने के लिए जनसन्घर्ष तेज करना होगा। उनके तीन मन्त्र शिक्षित बनों, सन्गठित हो और सन्घर्ष करो को आगे बढाने का सन्कल्प लिया गया।

Web development Darbhanga