#MNN@24X7 दरभंगा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से प्राप्त पत्रानुसार  01 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम – 2024 संसूचित है।
उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रमानुसार 27 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन करते हुए 26 नवम्बर 2023 को दावा/आपत्ति आवेदन प्ररूप प्राप्त किये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना द्वारा विशेष अभियान दिवसों की सूचना दी गई है, जिसके अनुसार दरभंगा जिला में 28 अक्टूबर (शनिवार) को एवं 29 अक्टूबर (रविवार) को तथा 25 नवम्बर (शनिवार) को तथा 26 नवम्बर (रविवार) को विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निदेश दिया दिया कि वे 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर के मध्य क्रमशः विधान सभा स्तर एवं प्रखण्ड स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि विशेष अभियान दिवसों को सभी मतदान केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से बी.एल.ओ. की उपस्थिति रहेंगे। इसके साथ ही इसका विशेष प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि अन्य दिनों में व्यस्त रहने वाले व्यक्ति (मतदाता) विशेष अभियान दिवस को अपना आवेदन बी.एल.ओ. को समर्पित कर सके।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि विशेष अभियान दिवस को स्वयं क्षेत्र भ्रमण करते हुए 05 (पाँच) मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करेगें।