#MNN@24X7 दरभंगा, 22 फरवरी, 18 एवं 19 मार्च को पटना में आयोजित खेलों इंडिया के तहत महिला स्केनिग लीग में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को शामिल करने के उद्देश्य से बिहार के पहले साइकिलिंग एन आई एस कोच केशव पाण्डेय आज दरभंगा जिला खेल कार्यालय पहुंचे।
    
उनके खेल कार्यालय आगमन पर जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल, दरभंगा जिला साइकिलिंग संघ के सचिव श्री रामा शंकर चौधरी एवं संयुक्त सचिव श्याम कुमार झा ने संयुक्त रूप से पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया।
    
जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने बताया कि एन आई एस कोच केशव पाण्डेय बिहार पहले पुरुष साइकिलिंग कोच हैं। दरभंगा जिला की रुपाली कुमारी भी लागातार तीन वर्षों तक राज्य चैम्पियन बनने के बाद पटियाला (पंजाब) में पहली महिला एन आई एस कोच बनने कि प्रशिक्षण ले रही हैं।
     
केशव पाण्डेय द्वारा जिला में साइकिलिंग को बढ़ावा देने पर चर्चा की गयी। साथ ही उन्होंने 18 एवं 19 मार्च को पटना में आयोजित खेलों इंडिया के तहत महिला स्केनिग लीग में दरभंगा जिला के अधिक से अधिक खिलाड़ियों को भाग लेने हेतु भेजने के लिए जिला खेल पदाधिकारी एवं जिला साइकिलिंग संघ के सचिव से अनुरोध किया।

Web development Darbhanga