#MNN@24X7 समस्तीपुर, 11 नवंबर, नहीं रहे उत्क्रमित मध्य विद्यालय रसलपुर, हायाघाट के प्रधानाध्यापक सह ताजपुर, समस्तीपुर के फतेहपुर निवासी जगदीप सिंह (58)। शनिवार को तड़के विद्यालय जाते समय समस्तीपुर स्टेशन पर पक्षाघात से उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस शव को जीआरपी थाना ले गई जहाँ परिजनों के पहुंचने पर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन प्रोफेसर कालनी स्थित उनके आवास पर ले गये।
मृत्यु की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। उनके आवास पर शव का अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लग गया। मौके पर भाकपा माले के जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, महिला संगठन ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह, नीलम देवी समेत बीमा अभिकर्ता प्रमोद कुमार सिंह, शिक्षक रामसागर सिंह, सुनील कुमार आदि ने पहुंचकर मृतक के अंतिम दर्शन के बाद शोक- संवेदना प्रकट किया। मृतक के बड़े भाई भृगुनाथ सिंह एवं शिक्षिका पत्नी अराधना कुमारी ने बताया कि मृतक का अंतिम संस्कार शाम में स्थानीय मोक्षधाम में किया जाएगा। मृतक अपने पीछे पुत्री भावना कुमारी एवं पुत्र आयुष को छोड़ गये।