#MNN@24X7 दरभंगा, कामेश्वरसिंह दरभंगा संस्कृत विश्विद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग और शिक्षा- शास्त्र विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सहभागिता मे दिनांक १४ अगस्त २०२३ को राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग के द्वारा अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम मे माटी का नमन वीरो को अभिनंदन एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशिनाथ झा की अध्यक्षता मे मुख्यातिथि सेवा निवृत्त साहित्य- विभागाध्यक्ष प्रो. लक्ष्मीनाथ झा, स्नातकोत्तर- प्रभारी प्रो. सुरेश्वर झा, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. शिवलोचन झा, व्याकरण साहित्य संकायाध्यक्ष प्रो. रेणुका सिन्हा , व्याकरण-विभागाध्यक्ष प्रो. दयानाथा झा, धर्मशास्त्रविभागाध्यक्ष प्रो. दिलीप झा, वेद विभागाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार मिश्र, दर्शन विभागाध्यक्ष डॉ. शम्भू शरण तिवारी राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा, पी जी कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. साधना शर्मा शिक्षा शास्त्र के शिक्षक अवन कुमार, सनातकोत्तर एवं शिक्षा शास्त्र के सभी शिक्षक एवं स्वयं सेवक ( छात्र, छात्रा) सभी ने अपने अपने हाथ मे मिटटी लेकर भारत सरकार द्वारा निर्धारित पञ्च प्रण प्रतिज्ञा ली |

इस अवसर पर माननीय कुलपति महोदय ने अपने उद्बोधन मे भूमि का महत्त्व और भारत देश का गौरव कहा। उन्होंने कहा की सब कुछ इस भूमि से है। भूमि रत्नगर्भा कही जाती है। यह हमारी मां है। भारत भूमि हमारी मां है। हम सब इसकी सन्तान है अतः हम एक है।भूमि सदा हरी भरी रहे। हम अपनी भूमि को नमन करते है।

स्नातकोत्तर प्रभारी प्रो सुरेश्वर झा द्वारा उद्बोधन मे कहा गया यह पञ्च प्रण प्रतिज्ञा हमें सिखाती है कि हमे सदैव आत्मविश्वास बनाए रखना चाहिए। गुलामी का विचार नहीं आने देना चाहिए। संस्कृत पढकर हम देश को विश्व गुरु बना सकते है। धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रॊ. शिव लोचन झा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा व पी जी कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. साधना द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समाप्ति पर राष्ट्रगान हुआ।