नामांकन के इच्छुक छात्र 18 से 20 जून के बीच सत्र 2023- 27 में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह के आदेश से 4 वर्षीय सीबीसीएस आधारित स्नातक सत्र 2023- 27 के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में नामांकन हेतु आगामी 18 से 20 जून के बीच 3 दिनों तक नामांकन पोर्टल खोला जाएगा। छात्रों के आग्रह पर कुलपति के आदेश से छात्रहित में एक बार पुनः उक्त 3 दिनों के लिए नामांकन पोर्टल खोला जाएगा।
अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो विजय कुमार यादव ने बताया कि स्नातक में नामांकन हेतु आवेदन करने से वंचित एवं इच्छुक छात्र इस अवधि में विश्वविद्यालय के साइट www.lnmu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।