86 फीसदी छात्र हुए सफल

#MNN@24X7 दरभंगा, संस्कृत विश्वविद्यालय के उपशास्त्री 2024 का परीक्षाफल बुधवार को प्रकाशित कर दिया गया है। करीब 86 फीसदी से अधिक छात्रों ने परीक्षा में सफलता पायी है और करीब 14 प्रतिशत बच्चे असफल रहे ।उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि इस बार परीक्षाफल में तनिक भी विसंगति न हो इसका भरपूर ध्यान दिया गया था। यही कारण रहा कि एक भी बच्चे का रिजल्ट लंबित नही है। बता दें कि कुल 3297 छत्र परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 2849 छात्र उत्तीर्ण घोषित किये गए हैं जबकि शेष 448 छात्र परीक्षा पास नही कर सके।

वहीं, परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश कुमार झा ने कहा है कि सभी कॉलेजों की परीक्षाफल सम्बन्धी विस्तृत विवरणी विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर भी अपलोड कर दी गयी है। यहां से भी सभी प्रधानाचार्य अपने अपने कालेजो का परीक्षाफल प्राप्त कर सकते हैं।