सुभाषचंद्र बोस जयंती समारोह आयोजित
#MNN@24X7 दरभंगा, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय एवं म.अ.रमेश्वरलता संस्कृत महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती समारोह के मुख्य वक्ता एल एन एमयू, दरभंगा के राजनीति शास्त्र स्नातकोत्तर विभाग के अध्यक्ष डॉ.मुनेश्वर यादव ने कहा कि राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका सर्वोपरि है। नेता जी की जीवनी से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने देश की आजादी के लिए ऐतिहासिक कार्य किया था।
उन्होंने कहा है कि नेता जी ने किस तरह विदेशी धरती का उपयोग कर स्वतंत्रता संग्राम को ताकत दी थी यह किसी से छिपी नही है। रमेश्वरलता संस्कृत महाविद्यालय के सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में डॉ यादव ने नेता जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि डॉ प्रियंका तिवारी के संचालन में सम्पादित कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रधानाचार्य डॉ.दिनेश झा ने नेता जी को याद कर उनके गुणों को वर्तमान में क्रियान्वित करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया।
कार्यक्रम को डा पवन कुमार झा, डॉ.ममता पाण्डेय,व्याकरण प्राध्यापक डॉ.रामसेवक झा , डॉ.मैथिली कुमारी ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण डॉ मुकेश कुमार निराला ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुधीर कुमार ने किया।