भाकपा(माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित कई नेता करेंगे संबोधित।
#MNN@24X7 दरभंगा 23 जनवरी, बदलो बिहार समागम के तैयारी के लिए दरभंगा भाकपा माले के मजदूर वर्ग विभाग की बैठक माले जिला कार्यालय पंडासराय में महासंघ गोपगुट के संयोजक साथी नन्दन कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें बदलो बिहार प्रमंडलीय समागम 25 जनवरी 25 को प्रेक्षा गृह पोलो मैदान दरभंगा में ए आई सी सी टी यु (ऐकटू ) एवं महासंघ गोपगुट से सम्बद्ध संगठित व असंगठित क्षेत्र के निम्नलिखित संगठन के साथी भाग लेंगे।
बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन, आशा कार्यकर्त्ता संघ, विद्यालय रसोईया संघ, जीविका कैडर संघ, आँगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ, 102 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ, वैक्सीन कुरियर संघ, पशु स्वास्थ्य रक्षा टिका कर्मी संघ, प्राथमिक एवं प्रारंभिक शिक्षक संघ, भूमि सुधार राजस्व कर्मचारी संघ, कृषि कर्मचारी संघ, चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, दरभंगा मेडिकल कॉलेज छात्रावास दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ, बिहार संविदा ए एन एम / एन एच एम संघर्ष मोर्चा, कार्यपालक सहायक संघ, किसान सलाहकार संघर्ष मोर्चा, पी डब्लू डी कर्मचारी संघ भाग लेंगे।
प्रमंडलीय समागम को भाकपा(माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित कई लोग भाग लेंगे। आज के बैठक में माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, वरिष्ठ साथी आर के साहनी, ऐकटू जिला सचिव उमेश प्रसाद साह, वरिष्ठ कर्मचारी नेता योगीन्दर राम, शनीचर पासवान, गंगा मंडल, वित्त रहित शिक्षक संघर्ष के साथी कल्याण भारती, राम बाबू आर्य, महासंघ गोपगुट के डा0 संतोष कुमार एवं फतह आलम ने भाग लिया।