पेपर लीक और भ्रष्टाचार मुक्त परीक्षा का संघर्ष तेज करने करने की जरूरत है:- प्रसेनजीत।
प्रदर्शनकारी छात्रों पर से फर्जी प्राथमिकी वापस लेने एवं बीपीएससी पीटी पुनः आयोजित करने का प्रस्ताव पारित:-
#MNN@24X7 पूसा/ समस्तीपुर 23 जनवरी इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) व आइसा ने न्यायपूर्ण नया बिहार के लिए संघर्ष तेज करने, संघर्षरत छात्र-नेताओं पर से फर्जी मुकदमा वापस लेने, पेपर लीक और भ्रष्टाचार मुक्त परीक्षा का संघर्ष तेज करने, बिहार के छात्र-युवाओं की हकमारी बंद करने व 9 मार्च 2025 के बदलो बिहार महाजुटान को सफल बनाए के लिए छात्र-युवाओं का भागीदारी को लेकर प्रखंड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के सेमिनार हॉल
आज आरवाईए जिला सचिन रौशन कुमार के नेतृत्व में छात्र-युवा संवाद आयोजित किया गया। इस छात्र-युवा संवाद मे मंच पर उपस्थित मुख्य वक्ता आइसा के केंद्रीय महासचिव प्रसेनजीत कुमार, आरवाईए राज्य उपाध्यक्ष रंजीत राम, उमा पाण्डेय महाविद्यालय के समाजिक विज्ञान के विभाग अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार यादव, आइसा कॉलेज इकाई सह-सचिव जुली कुमारी, भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, युवा समाजसेवी मोनू कुमार राम को माला व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। मंच संचालन आइसा कॉलेज इकाई सचिव रंजन कुमार ने किया।
छात्र-युवा संवाद के मुख्य वक्ता आइसा केंद्रीय महासचिव प्रसेनजीत ने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार नई शिक्षा नीति थोप कर कॉलेज कैंपस गरीब दलित छात्रों को बाहर कर रही है, आगे उन्होंने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग जायज है परीक्षा में भ्रष्टाचार के साक्ष्य सार्वजनिक तौर पर सामने है लेकिन एनडीए सरकार शिक्षा माफियाओं का संरक्षण कर रही है. आजाद मुल्क में लोकतांत्रिक ढंग से चुनी सरकार निहत्थे छात्रों पर लाठी एवं वाटर कैनन चलवा रही है, छात्रजीवन के भविष्य को रौंदा जा रहा है.
यह परिघटना पूरे बिहार को शर्मनाक कर रहा है. छात्र-युवा नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि आयोग लंबे समय बाद बड़ी संख्या में बहाली निकाली थी. लेकिन बड़े प्रतिस्पर्धा वाली परीक्षा वर्तमान में भ्रष्टाचार के भेट चढ रही है. बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, वाटर कैनन, छात्रओ के साथ हुए अत्याचार ने पूरे बिहार को झकझोर दिया है. बिहार में अबतक छ: प्रतिस्पर्धा वाले परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हो चूका है. मेधावी अभ्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय में ढ़केला जा रहा है, पेपर लीक और भ्रष्टाचार मुक्त परीक्षा का संघर्ष तेज करने करने की जरूरत है।
आरवाईए राज्य उपाध्यक्ष रंजीत राम ने मोदी-नीतीश सरकार के दमनकारी नीतियों के खिलाफ भाकपा-माले द्वारा आयोजित 25 जनवरी को प्रमंडल स्तरीय दरभंगा में बदलो बिहार समागम एवं 9 मार्च 2025 को पटना के गांधी मैदान में बदलो बिहार महाजुटान में छात्र-युवाओं को भाग लेने के लिए अपील किया।
आरवाईए जिला सचिन रौशन कुमार यादव ने कहा कि आज के छात्र-युवा संवाद में बीपीएससी पीटी रद्द कर पुन: परीक्षा लेने, मृतक सोनू के परिजनों को 5 करोड़ राशि का मुआवजा देने सहित प्रदर्शनकारी छात्रों पर से फर्जी प्राथमिकी वापस लेने एवं बीपीएससी पीटी पुनः आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
मौके पर आरवाईए नेता चंदन कुमार, नीरज कुमार, बिट्टू कुमार, गणपत कुमार, साहिल यादव, मुकेश कुमार, मंटू यादव, मो. एजाज, राजा कुमार, विकास पासवान, संजीत यादव आइसा नेता शिवम सरोज, रंजन कुमार, आरती कुमारी, कुसुम कुमारी, आरोही प्रिया नाइजा परवीन, फायजा परवीन सहित दर्जनों छात्र-युवा उपस्थित थे।