#MNN@24X7 समस्तीपुर, आज शुक्रवार को समस्तीपुर प्रखंड के केवस निजामत तथा छतौना पंचायत में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा पंचायत स्तरीय “अम्बेडकर परिचर्चा” आयोजित किया गया। अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन मुखिया राजीव राय ने की।

समारोह का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने किया।आगत अतिथियों का स्वागत पाग, चादर, माला तथा मोमेंटो से किया गया।

परिचर्चा को सम्बोधित करते हुए विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि बाबा साहेब स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मन्त्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे। बाबा साहेब की पहचान एक न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में रही हैं। उन्होंने कहा था कि मैं ऐसे धर्म को मानता हूं, जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाए। हम सबसे पहले और अंत में भी भारतीय हैं। भाग्य में विश्वास रखने के बजाए अपनी शक्ति और कर्म में विश्वास रखना चाहिए।

मौके पर मुखिया राजीव राय, मुखिया लक्ष्मण पासवान, सरपंच किशोरी पासवान, पंचायत समिति सदस्य दिलीप राय, युवा राजद के प्रदेश महासचिव डाo सूरज कुमार दास, जिला राजद नेता जयशंकर ठाकुर, रविन्द्र कुमार रवि, ज्योतिष महतो, मनोज पटेल, मन्नू पासवान, संजय गुप्ता, देवेंद्र साह, मोo नूर मोहम्मद, धर्मेन्द्र सिह उर्फ बुलेट, मोo इसराइल, प्रमोद साह, गुड्डू सिह, धीरज गिरी , मोo हीरो, रंजय कुमार,अमन कुमार, प्रशांत कुमार, रामबाबू महतो, मोo फैज अहमद, मोo बशीर अहमद , मोo आसिफ इकबाल, मनोज कुमार राय, रंजीत कुमार रम्भू, जयलाल राय, संदीप सरकार तथा चिरंजन कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।